विदेशी छात्रों ने बताए अनुभव

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 07:51 PM (IST)
विदेशी छात्रों ने बताए अनुभव

धनबाद : इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के आइसैक के छात्रों का दल सोमवार को कार्मल स्कूल पहुंचा। छात्रों का यह दल तीन सूत्री एजेंडा ग्लोबल विलेज, टू बी बेटर और मीट ए सोशल इंटरप्रिन्योर के तहत यहां पहुंचा। पहले दिन टीम के सदस्य यहां की छात्राओं से ग्लोबल विलेज के तहत रूबरू हुए। अपने अनुभव बांटे और विदेश से लाई चीजों का डिस्पले किया। इस अवसर पर टीम के सदस्य मलेशिया की जेसिका, रसिया की अन्या, रोमानिया के क्रीना, यूक्रेन के अन्नार, स्विट्जरलैंड के फैनी, ब्राजील के कार्लोस, ताइवान के पेरी एवं सउदी अरब के खालिद अलमास और स्कूल की शिक्षिकाएं डार्लिन, सोनाली सिंह मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी