जिला परिषद की बैठक आज

जागरण संवाददाता देवघर जिला परिषद की बैठक गुरुवार को विकास भवन के सभागार में होगी। 15व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 07:14 PM (IST)
जिला परिषद की बैठक आज
जिला परिषद की बैठक आज

जागरण संवाददाता, देवघर: जिला परिषद की बैठक गुरुवार को विकास भवन के सभागार में होगी। 15वें वित्त आयोग से जिला परिषद को मिले 3.72 करोड़ का वार्षिक कार्य योजना तैयार होगा। जिप अध्यक्ष की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में सदस्य अपने अपने सेवा क्षेत्र के लिए योजनाओं का खाका पटल पर रखेंगे। उस पर विचार किया जाएगा। हर एक सदस्यों को पहले ही बता दिया गया था कि वह पंचायतीराज निदेशालय के गाइड लाइन के मुताबिक योजनाओं का चयन कर लेंगे। बैठक में एक्शन प्लान पर सहमति बनने के बाद योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू होगी। चयनित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निविदा निकाली जाएगी। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा बुलाई गई बैठक में कृषि मंत्री, सांसद, देवघर एवं सारठ विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी सदस्य एवं दस प्रखंड के प्रमुख को आमंत्रित किया गया है।

chat bot
आपका साथी