बारिश के कारण शिवगंगा का जलस्तर बढ़ा

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण शिवगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इसके अलावा अच्छी मानसून के कारण ही इस वर्ष शिवगंगा में मानसरोवर के जरिए भी जल भरना संभव हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:17 AM (IST)
बारिश के कारण शिवगंगा का जलस्तर बढ़ा
बारिश के कारण शिवगंगा का जलस्तर बढ़ा

देवघर : पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण शिवगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इसके अलावा अच्छी मानसून के कारण ही इस वर्ष शिवगंगा में मानसरोवर के जरिए भी जल भरना संभव हो पा रहा है। गुरुवार को नगर निगम के नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अर्से बाद अच्छी बारिश के कारण मानसरोवर के जरिए शिवगंगा में जल भराई का काम होना संभव हो पा रहा है। इससे पूर्व अजय नदी से किसी तरह से जल भरकर शिवगंगा के जल स्तर को बनाने की कोशिश हो रही थी। कहा कि पहले छत्तीसी बांध से पानी हरिहरबाड़ी होते हुए शिवगंगा तालाब में आता था उसके बाद ओवरफ्लो होकर अंडर ग्राउंड के माध्यम से मानसरोवर में पानी गिरता था जो पिछले कुछ सालों से बंद हो गया था।

chat bot
आपका साथी