सभी प्रत्याशी कर रहे अपनी जीत का दावा

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:27 PM (IST)
सभी प्रत्याशी कर रहे अपनी जीत का दावा
सभी प्रत्याशी कर रहे अपनी जीत का दावा

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने शनिवार को अपनी मां आजरा खातून से आशीर्वाद लेकर घर से निकले। इसके बाद वह सीधे शहर के राजकीयकृत तिलक कला मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 218 पर अपना वोट डाला। ------------------------- मतदाता का जीवनभर रहूंगा ऋणी: हफीजुल

मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए झामुमो प्रत्याशी ने कहा कि पूरे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से सभी वर्ग, संप्रदाय, जाति का उम्मीद से अधिक समर्थन मिला है। इसके लिए आभार प्रकट करते हैं। यह कहते हुए भावुक हो गए कि पिता हाजी साहब से मधुपुर की जनता कितना प्यार करती है, यह उपचुनाव में देखने को मिला है। मधुपुर के मतदाता मालिकों ने जो समर्थन दिया है उस ऋण को जिदगी भर चुकाने के लिए तैयार रहूंगा। मधुपुर की जनता को धन्यवाद दिया। पूछे जाने पर बताया कि निश्चित रूप से जिस तरह तमाम संप्रदाय, वर्ग, जाति के लोगों का बड़े पैमाने पर वोट मिला है। इससे उनकी जीत रिकॉर्ड मतों से होगी। साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सहित तमाम पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

--------------

रिकार्ड मत से जीतेंगे : गंगा

भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत अमडीहा मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 62 पर अपना वोट डाला। इसके बाद मीडिया से कहा कि जिस तरह से विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया है, इससे साफ हो गया है कि उनकी जीत रिकॉर्ड मतों से होगी। भाजपा के मतदाताओं ने गोलबंद होकर मतदान किया है। इसका परिणाम दो मई को देखने को मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि मारगोमुंडा प्रखंड छोड़कर मधुपुर शहरी क्षेत्र सहित अन्य प्रखंडों से उन्हें अजय बढ़त मिलेगी। 25 हजार से अधिक मतों से उनकी जीत होगी। दो मई को हर हाल में कमल खिलेगा और झारखंड की राजनीति में बदलाव आएगा।

------------ चौंकाने वाला होगा परिणाम: अशोक

निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार ठाकुर ने दावा किया है कि दो मई को चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा। दावा किया कि जीत उनकी होगी। उनकी लड़ाई झामुमो से है। इस चुनाव में भाजपा तीन नंबर पर रहेगी। उन्हें सभी जाति, वर्ग, संप्रदाय के लोगों का व्यापक समर्थन मिला है। भाजपा ने उपचुनाव में उन्हें हल्के में लेने की गलती की है इसका खामियाजा दो मई को भुगतना होगा। भाजपा की चाल, चेहरा, सिद्धांत से आम जनता वाकिफ हो चुकी है। मतदाताओं ने भाजपा के विरोध में मतदान किया है। भाजपा इस चुनाव में सिर्फ जाति धर्म के नाम पर प्रचार प्रसार कर लोगों को मूर्ख बनाने का काम किया है।

chat bot
आपका साथी