जेपीएससी को भेजी गई विषय विशेषज्ञों की सूची

सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कुलपति कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की अहम बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 06:38 AM (IST)
जेपीएससी को भेजी गई विषय विशेषज्ञों की सूची
जेपीएससी को भेजी गई विषय विशेषज्ञों की सूची

देवघर : सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कुलपति कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की अहम बैठक हुई। बैठक में विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित सभी 13 संकायों के विशेषज्ञों शिक्षकों सूची विभागाध्यक्षों ने कुलपति को सौंपा। संकायवार 15 शिक्षकों का पैनल बनाकर विभागाध्यक्षों ने कुलपति को सौंपा है। बता दें कि विशेषज्ञ शिक्षकों के इस पैनल के जरिए विवि प्रबंधन कई काम करेगी। मसलन पीएचडी थिथिस, प्रैक्टिकल, शोध कार्य, सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत विभिन्न आयाम मुख्य हैं। इसी सूची को विवि प्रबंधन ने जेपीएससी को भी उपलब्ध कराया है क्योंकि सभी विश्वविद्यालयों से जेपीएससी ने प्रमोशन व बहाली के मद्देनजर विशेषज्ञ शिक्षकों की सूची मांगी थी। बैठक में डॉ.संजय कुमार सिन्हा, डॉ.अमरनाथ झा, डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ.टीपी सिंह, डॉ.जानेंद्र कुमार यादव, डॉ.निलेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी