इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मधुपुर-गिरिडीह मार्ग पर चलने लगी यात्री ट्रेन

संवाद सूत्र मधुपुर मधुपुर-गिरिडीह रेलमार्ग पर गुरुवार से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 07:01 PM (IST)
इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मधुपुर-गिरिडीह 
मार्ग पर चलने लगी यात्री ट्रेन
इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मधुपुर-गिरिडीह मार्ग पर चलने लगी यात्री ट्रेन

संवाद सूत्र, मधुपुर : मधुपुर-गिरिडीह रेलमार्ग पर गुरुवार से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन आरंभ हो गया। मधुपुर गिरिडीह सवारी ट्रेन का परिचालन चालक संजीव कुमार, उप चालक सूरज कुमार व गार्ड जी पी यादव द्वारा किया गया। ट्रेन में सफर के लिए पहले दिन तकरीबन 30 यात्री सवार हुए। ट्रेन निर्धारित समय से सुबह आठ बजे मधुपुर से गिरिडीह के लिए ट्रेन रवाना हुई। रेलवे प्रशासन ने फिलहाल ट्रेन को दो फेरा चलाने का निर्णय लिया है। पहला फेरा सुबह आठ बजे व दूसरा संध्या 4:20 पर मधुपुर से गिरिडीह के लिए ट्रेन खुलेगी। रेल प्रशासन का कहना है कि रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के ट्रेन के फेरा का विस्तार बाद में किया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल के कारण संपूर्ण भारत लॉकडाउन के बाद मधुपुर गिरिडीह-जसीडीह- दुमका जसीडीह- बांका रेलमार्ग पर भी परिचालन बंद कर दिया गया था। तकरीबन नौ माह बाद इन रेल मार्ग पर लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से स्थानीय रेल यात्रियों में हर्ष का माहौल है।

रेल प्रबंधन के इस निर्णय से आम लोग समेत डेली पैसेंजर को भारी राहत मिली है। वहीं रेलवे की ओर से यात्रियों को मास्क लगाकर ही यात्रा करने की अपील की। रेलवे की ओर से ट्रेन सहित स्टेशन को सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी