75 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकाली यात्रा

जागरण संवाददाता देवघर 73 वें गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आजादी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 04:36 PM (IST)
75 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकाली यात्रा
75 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकाली यात्रा

जागरण संवाददाता, देवघर : 73 वें गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 75 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो एएस महाविद्यालय से शुरू होकर सत्संग चौक, वीआइपी चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़ होते हुए बैधनाथधाम स्टेशन, बिग बा•ार होते हुए एएस महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। जिला प्रमुख प्रो. जानकी नंदन सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा युवाओं में एक देश भक्ति का माहौल पैदा करने के लिए निकाली गई। ताकि युवा वर्ग गणतंत्र दिवस के महत्व को समझ सकें। नगर अध्यक्ष डा. राजेश राज ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें देश की एकता और गौरव को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। सभी को संविधान के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। प्रदेश एसएफडी प्रमुख राजेंद्र कुमार साव ने कहा कि राष्ट्र र्निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को आह्वान किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक कुंदन पंडित ने किया। मौके पर सौरभ पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ पांडेय, चिरंजीवी मिश्रा, जिला एसए़फएस प्रमुख युवराज सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख खुशी राजपूत, नगर सह मंत्री पंकज कुमार, प्रदीप पंडित,नगर एसए़फडी प्रमुख मनीष पंडित, बाजला कालेज अध्यक्ष प्रिया कुमारी, कालेज मंत्री स्नेहा भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी