अभियान के दौरान होगी हीमोग्लोबिन जांच

हर घर पोषण त्योहार के तहत एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को शहर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार मरांडी व विद्यालय प्रभारी मुरलीधर मंडल ने संयुक्त रुप से किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:02 PM (IST)
अभियान के दौरान होगी हीमोग्लोबिन जांच
अभियान के दौरान होगी हीमोग्लोबिन जांच

देवघर: हर घर पोषण त्योहार के तहत एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को शहर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार मरांडी व विद्यालय प्रभारी मुरलीधर मंडल ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान चिकित्सीय टीम एवं लैब तकनीशियन द्वारा कुल 620 छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच हुई। डॉ. इकबाल खान ने एनीमिया से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी छात्राओं को दी। कहा कि पोषण माह के तहत सभी किशोरियों के हीमोग्लोबिन की जांच की जानी है। जिसकी शुरुआत मधुपुर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय से की गई है। उन्होंने कहा कि झारखंड में एनीमिया तेजी से फैल रहा है। एक सर्वे के अनुसार झारखंड में 60 प्रतिशत किशोरी एनीमिक हैं।

जानकारी के अभाव में गर्भवती होने के बाद महिलाओं की मृत्यु प्रसव के दौरान हो जाती है। मातृ मृत्यु दर को कम करने के मकसद से ही किशोरियों की हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही है। सलाह दिया गया कि अभी जांच में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई जाती है तो आवश्यकतानुसार आयरन की दवा का सेवन अवश्य करें तथा खान-पान में विशेष ध्यान देने की बात कही गई। आयरन की दवा आवश्यकतानुसार छात्राओं के बीच वितरित किया गया। मौके पर डॉ. दिवाकर पंकज, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. गोपाल पंडित, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रशांत सौरभ, फार्मासिस्ट रुपेश कुमार, लैब तकनीशियन विनय कुमार, मंजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी, सरवाला सुमन, मरियम, अजय कुमार दास, तपन कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, नित्यानंद मेहरा सहित विद्यालय के शिक्षक राम अचल यादव, निशांत इकरामुल, हसीना परवीन, सत्यव्रत कुमार, नवीन उपाध्याय, अमित कुमार, रंजन चौधरी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी