¨प्रसिपल पर मारपीट का आरोप मढ थाना पहुंचे छात्र

मधुपुर (देवघर) : शहर के राजाभिट्ठा मोहल्ला स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने ¨प्रसिपल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 10:42 AM (IST)
¨प्रसिपल पर मारपीट का आरोप मढ थाना पहुंचे छात्र
¨प्रसिपल पर मारपीट का आरोप मढ थाना पहुंचे छात्र

मधुपुर (देवघर) : शहर के राजाभिट्ठा मोहल्ला स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने ¨प्रसिपल पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप मढ थाने में शिकायत की है। इस संबंध में छात्रों ने एसडीपीओ अर¨वद उपाध्याय से शिकायत की है। बताया कि उनके साथ कॉलेज के छात्रावास के वार्डन, प्राचार्य और एक अन्य शिक्षक ने मारपीट की है। सभी छात्रों की परीक्षा चल रही है। इसलिए वेलोग रात में पढ़ाई कर रहे थे। जूनियर छात्र शोरगुल कर रहे थे। इस कारण पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था । इसकी शिकायत प्राचार्य से की । मगर उन्होंने अनसुना कर दिया। छात्रों ने प्राचार्य और शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस पर प्राचार्य स्कूल में अनुशासनहीनता को लेकर 6 छात्रों को नोटिस कर दिया। इधर छात्रों की थाना में भीड़ देख कर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, कांग्रेस नेता श्याम आदि थाना पहुंचे और छात्रों को समझाया। वहीं कॉलेज प्राचार्य कन्हैया प्रसाद ने कहा कि सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हुई थी । इस कारण छह सीनियर छात्रों को कक्षा से निकाल दिया था। इसी का विवाद है। मारपीट करने का आरोप गलत है। मामले में एसडीपीओ ने कहा कि छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी