जोलगढ़ा ने तीन गोल दागकर जीता फाइनल मुकाबला

संवाद सहयोगी चितरा पलमा पंचायत के पहरुडीह मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:35 PM (IST)
जोलगढ़ा ने तीन गोल दागकर जीता फाइनल मुकाबला
जोलगढ़ा ने तीन गोल दागकर जीता फाइनल मुकाबला

संवाद सहयोगी, चितरा : पलमा पंचायत के पहरुडीह मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को जोलागढ़ा व कासजो टीम (जामताड़ा) के बीच खेला गया।

एकतरफा मुकाबले में जोलगढ़ा टीम ने एक के मुकाबले तीन गोल दागकर खिताब अपने नाम किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता भूपेन सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। कहा कि खेल में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए दोनों ही आवश्यक है। खिलाड़ियों को यथा संभव सहायता प्रदान की जाएगी। झामुमो जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज फुटबॉल खेल में दशकों को से आगे रहा है। जियार झरना साजेन क्लब, पहरूडीह की तरफ से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

मौके पर चांदो मंडल, बाबूराम किस्कु, रूपलाल किस्कू, भोला मुर्मू, राजकुमार यादव, गुड्डी यादव, जोगिदर यादव, रामगति सिंह, राजू महतो समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी