बेटिकट यात्रियों से वसूला 22.50 लाख जुर्माना

संवाद सूत्र मधुपुर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार चंद्रा के नेतृत्व में आसनसोल रेल म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:04 PM (IST)
बेटिकट यात्रियों से वसूला 22.50 लाख जुर्माना
बेटिकट यात्रियों से वसूला 22.50 लाख जुर्माना

संवाद सूत्र, मधुपुर : रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार चंद्रा के नेतृत्व में आसनसोल रेल मंडल क्षेत्र के मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों में विशेष टिकट चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। पिछले नौ दिनों में 3860 लोगों से 22.50 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इस रेलखंड में काफी समय बाद रेलवे टिकट चेकिग अभियान के तहत रिकार्ड कार्रवाई की गई है। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार चंद्रा ने कहा कि बगैर टिकट रेल में यात्रा करना गैरकानूनी है। इसको लेकर आगामी 11 दिसंबर तक सघन टिकट चेकिग अभियान चलेगा। रेलयात्री प्लेटफार्म टिकट लेकर प्लेटफार्म में आएं। बिना टिकट यात्रा करना और महिला बोगी में सफर करना गैरकानूनी है। मौके पर टिकट चेकिग कर्मी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी