ड्यूटी से कोताही बरतने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई

श्रावणी माह के दौरान बाहरी से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:12 AM (IST)
ड्यूटी से कोताही बरतने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
ड्यूटी से कोताही बरतने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई

देवघर : श्रावणी माह के दौरान बाहरी से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है। देवघर से सटे दूसरे राज्यों व अन्य जिला से देवघर में प्रवेश करने वाले इलाके में पुलिस पोस्ट बनाकर पुलिस अधिकारियों व दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। देवघर में प्रवेश से कैसे रोक जाए और इस दौरान किन-किन बातों को ध्यान रखना है। इसी को लेकर रविवार को देवघर कॉलेज मैदान में एसपी पीयूष पांडेय ने प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिशा-निर्देश दिया। प्रतिनियुक्त अधिकारियों व जवानों को उनके कार्य स्थल पर निर्धारित समय पर ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी से कोताही नहीं बरतने पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत एसपी ने बताया कि इस वर्ष सावन को लेकर अलग तरह की व्यवस्था की जा रही है। पहले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता से जलार्पण कराने के लिए तैयारी की जाती रही थी लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं को प्रवेश से रोकने के लिए व्यवस्था की जा रही है।

प्रतिनियुक्त अधिकारियों व जवानों को निर्देश दिया गया है कि जिस स्थान पर उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया गया है। अगर कोई श्रद्धालु अगर किसी तरह मंदिर के आसपास पहुंच जाते है तो उन्हें कोर्ट व सरकार के निर्देश की जानकारी देते हुए वापस कर देना है। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ दोस्ताना व्यवहार का परिचय दें। उत्तेजना या गुस्से का इजहार कतई ना करें। दूसरे जिले से आनेवाले वाहनों को केवल ई-पास होने पर ही प्रवेश दें।

chat bot
आपका साथी