पोषाहार से स्वस्थ रहेगा समाज

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:28 AM (IST)
पोषाहार से स्वस्थ रहेगा समाज
पोषाहार से स्वस्थ रहेगा समाज

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार 30 सितंबर 2018 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अमलजी की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें सितंबर माह में विभिन्न विभागों को पोषण गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि पोषण संबंधी गतिविधियों में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पताल व आजीविका सखी मंडल भाग लेंगे। माह के हर बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र व प्रखंड स्तर पर चार हफ्ते, चार चर्चा कार्यक्रम होगा। पूरे माह आंगनबाड़ी केंद्रों में रैली निकाली। मंगल दिवस गोद भराई, स्वयं सहायता समूह का उन्मुखीकरण, चौपाल पर चर्चा, बाल चौपाल, किशोरी मेला, साप्ताहिक हाट बाजार मे पोषण प्रदर्शन, स्कूलों मे पोषण संबंधी जानकारी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जन अभियान परिषद स्थानीय निकाय आदि जन जागरूकता में भाग लेंगे। कहा इसका मुख्य उदेश्य पोषण के परिप्रेक्ष्य मे गर्भावस्था में देखभाल, सर्वोत्तम स्तनपान, ऊपरी आहार, एनीमिया, किशोर-किशोरी मे शिक्षा, पोषण, शिक्षा का अधिकार, सही उम्र मे विवाह पर पोषण जागरूकता लाना है। विद्यालयों में स्वच्छता अभियान, वाद-विवाद प्रतियोगिता, दौड़ आदि आयोजित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीईईओ विनोद कुमार तिवारी, सीएचसी के चिकित्सक डॉ. एके पंडित, बाल विकास परियोजना के प्रभारी सीडीपीओ हेमलता कुमारी, बीपीओ संदीप मोदी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी