साइबर ठगी मामले में आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

साइबर पुलिस की टीम ने शनिवार देर रात मोहनपुर व मधुपुर थाने में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:12 AM (IST)
साइबर ठगी मामले में आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
साइबर ठगी मामले में आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

देवघर : साइबर पुलिस की टीम ने शनिवार देर रात मोहनपुर व मधुपुर थाने में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, 12 विभिन्न बैंकों का पासबुक, एक चेकबुक सहित 9,800 रुपये नकद बरामद किया। बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने फोन के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाए जाने की सूचना एसपी पीयूष पांडेय को मिली थी। एसपी ने साइबर थाना की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित किया। जिसमें पीएसआइ शैलेश कुमार पांडेय, रुपेश, गौतम कुमार वर्मा, प्रेम प्रदीप कुमार व गुरुदयाल सब्बर सहित आरक्षी सपन, रंजन, बबीता, तिरथ, वरूण, विजय, जयराम, प्रदीप मंडल, मंगल टुडू, मनोज वर्णवाल व रतन कुमार दुबे शामिल थे। टीम अलग-अलग समय में मोहनपुर व मधुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। गिरफ्तार साइबर अपराधी : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव निवासी किशन कुमार यादव, नंद किशोर यादव, उमेश कुमार व पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि मधुपुर थाना क्षेत्र के निमुआडीह निवासी नारायण मंडल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मोहनपुर से ही एक बालक को भी निरूद्ध किया। बताया जाता है कि गिरफ्तार नारायण मंडल व विनोद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। नारायण मंडल हाल की संलिप्तता साइबर थाना में दर्ज आइसीआइसीआइ बैंक के 74 ग्राहकों से 1.1 करोड़ रूपये की अवैध निकासी मामले में पाया गया है। वहीं आरोपित विनोद दास के खिलाफ मधुपुर थाना में आइटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। गुप्त सूचना पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर निर्देश दिया गया था। मोहनपुर व मधुपुर में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में एक बालक को भी निरूद्ध किया गया है। नारायण मंडल आइसीआइसीआइ बैंक से ठगी मामले में संलिप्तता था। विनोद के खिलाफ भी मधुपुर थाने में आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पीयूष पांडेय, एसपी देवघर

chat bot
आपका साथी