राज्य स्तरीय सेमिनार को दीप्ता व पूर्वा का चयन

जागरण संवाददाता, देवघर : बिरला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिक संग्रहालय, भारत सरकार, कोलकाता की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:15 PM (IST)
राज्य स्तरीय सेमिनार को दीप्ता व पूर्वा का चयन
राज्य स्तरीय सेमिनार को दीप्ता व पूर्वा का चयन

जागरण संवाददाता, देवघर : बिरला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिक संग्रहालय, भारत सरकार, कोलकाता की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार को आयोजन बुधवार को आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में किया गया, जिसमें 24 स्कूल से तकरीबन 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने निर्धारित विषय औद्योगिक क्रांति, क्या हम तैयार है पर अपने विचार व्यक्त किए तथा इसके आधार पर दो प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार के लिए किया गया। इसमें आरके मिशन विद्यापीठ के वर्ग नवम के छात्र दीप्ता दीप सिन्हा ने प्रथम तथा संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की छात्रा पूर्वा सुश्रीति ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन चांद मुकिम ने सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक चेतना जरूरी है और इस तरह आयोजन काफी सहायक होंगे। निर्णायक के रूप में अर¨वद चटर्जी, सुबोध झा व सचिन कुमार थे।

chat bot
आपका साथी