ऑनलाइन पत्र लेखन में सत्यम ने मारी बाजी

आर मित्रा प्लस टू के बच्चों के बीच विद्यालय शिक्षक श्रीकांत जायसवाल की ओर से रविवार को ऑनलाइन पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:16 AM (IST)
ऑनलाइन पत्र लेखन में सत्यम ने मारी बाजी
ऑनलाइन पत्र लेखन में सत्यम ने मारी बाजी

देवघर : आर मित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर के बच्चों के बीच विद्यालय शिक्षक श्रीकांत जायसवाल की ओर से रविवार को ऑनलाइन पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक को लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई विषय पर पत्र लिखना था। विद्यालय के छात्र-छात्राओंमें खुशी खवाड़े, अनुज कुमार, अक्षय कुमार, गौरव कुमार गुंजन, सोनू कुमार, दीपांशु कुमार यादव, रविद्र कुमार, सत्यम चौधरी, शुभम बाबू, मनीष कुमार वर्मा, अक्षय कुमार आदि के अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय वार्ड नंबर छह की छात्रा पूजा कुमारी ने बेहतरीन तरीके से पत्र लिखकर वाट्सएप के माध्यम से भेजा। प्रतियोगिता में सत्यम चौधरी ने बाजी मारी, जबकि अक्षय कुमार को द्वितीय तथा गौरव कुमार गुंजन व दीपांशु यादव को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वार्ड नंबर छह की छात्रा पूजा कुमारी को भी उसके बेहतरीन पत्र के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में आर मित्रा विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार सिंह और आनंद कुमार तिवारी थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्तिक प्रसाद तिवारी ने सभी बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी