रवि को मिला झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की कमान

देवघर : इंदौर में 9 से 13 मई तक होने वाली राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 09:11 AM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 09:11 AM (IST)
रवि को मिला झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की कमान
रवि को मिला झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की कमान

देवघर : इंदौर में 9 से 13 मई तक होने वाली राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रवि कुमार को झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट का कप्तान बनाया गया है। झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रवि को कमान सौंपने का फैसला लिया गया। बेलाबगान मोहल्ला निवासी रवि के पिता उपेन्द्र प्रसाद रांची में बतौर सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। कमान सौंपे जाने पर उनके माता चंदा देवी व पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पुत्र में बचपन से खेल के प्रति काफी लगाव रहा है। कई प्रतियोगिता में वह अपना जौहर दिखा चुका है। कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हो रही प्रतियोगिता में रवि के नेतृत्व में राज्य की टीम अपना परचम लहराएगा। वहीं एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने भी रवि को बधाई देते हुए कहा कि राज्य की टीम नेशनल प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब हासिल कर लौटेगी। कहा कि देवघर के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है जब महिला व पुरूष वर्ग की टीम का कमान देवघर के बेटे व बेटी को मिला है। बाबा भोले का आशिर्वाद सदैव इन दोनों पर बनी रहेगी। वहीं संरक्षक विजय प्रताप सनातन ने कहा कि रवि अपनी प्रतिभा की बदौलत देवघर व राज्य का नाम पूरे देश में रोशन करेगा। उसकी कुशल क्षमता से राज्य की टीम जरूर चैंपियन बनाने का गौरव हासिल करेगी। बधाई देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा, महासचिव संजीव कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष रितुराज सिन्हा, मीडिया प्रभारी विरेन्द्र अग्रवाल, नितिश ¨सह, अजय कुमार झा, कृणाल कुमार सहित अन्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी