मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दो नवंबर से स्कूल खोलने की मांगी अनुमति

धनबाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर दो नवंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति मांगी है। पत्र में कहा है कि कोविड-19 के कारण लगभग आठ माह से स्कूल बंद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:51 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:09 AM (IST)
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दो नवंबर से स्कूल खोलने की मांगी अनुमति
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दो नवंबर से स्कूल खोलने की मांगी अनुमति

धनबाद : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर दो नवंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति मांगी है। पत्र में कहा है कि कोविड-19 के कारण लगभग आठ माह से स्कूल बंद हैं। शिक्षकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अब तो केंद्र सरकार ने भी कुछ शर्तो के साथ स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी दो नवंबर से खुल रहे हैं। निजी स्कूलों के संचालकों का भी दर्द समझें। कोरोना काल में शिक्षकों को किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिली। कोरोना का प्रभाव शिथिल होने लगा है। ऐसे में छठी से 12वीं तक विद्यालय खोलने की अनुमति दें। फरवरी-मार्च में वार्षिक परीक्षा होनी है। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को कुछ खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण दुबे ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि 70 फीसद बच्चों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। 15 फीसद अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं है। घर में बैठे-बैठे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। इसलिए जल्द से जल्द निजी स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करें। क्योंकि शिक्षक सहित ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी आजीविका स्कूलों पर ही निर्भर है।

chat bot
आपका साथी