झंडोत्तोलन को अधिकारियों को सौंपा दायित्व

जागरण संवाददाता देवघर गणतंत्र दिवस को लेकर विभिन्न स्थानों पर किए जाने वाले झंडोत्तोलन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 04:43 PM (IST)
झंडोत्तोलन को अधिकारियों को सौंपा दायित्व
झंडोत्तोलन को अधिकारियों को सौंपा दायित्व

जागरण संवाददाता, देवघर : गणतंत्र दिवस को लेकर विभिन्न स्थानों पर किए जाने वाले झंडोत्तोलन को लेकर निगम प्रशासन ने कार्ययोजना बनाई है। निगम क्षेत्र में झंडोत्तोलन और झांकी, साफ-सफाई, विद्युत सज्जा को लेकर संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंप दिया गया। 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के उपरांत यह निर्णय लिया। कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को नगर आयुक्त टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर, टावर चौक पर, पटेल चौक पर, आंबेडकर चौक पर, नगर निगम कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे। नगर आयुक्त व कार्यपालक अभियंता के द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक पर झंडोत्तोलन करेंगे। नगर आयुक्त एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा नगर निगम कार्यालय में महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण के साथ झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं जसीडीह कार्यालय व आचार्य नरेंद्र देव भवन में वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। जसीडीह कार्यालय व आचार्य नरेंद्र देव भवन में राष्ट्रीय गान मध्य विद्यालय बालक जसीडीह के छात्रों के द्वारा किया जाएगा। टावर चौक व नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय गान दीनबंधु विद्यालय के छात्रों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए साफ सफाई, विद्युत सज्जा, स्टेडियम की साफ-सफाई, शहीद आश्रम स्थल की सफाई, झांकी की व्यवस्था सहित अन्य चीजों की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता अरविद कुमार पंडित, सहायक अभियंता वैदेही शरण, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार व सतीश कुमार दास, अर्बन प्लानर मंजु कुमारी, कनीय अभियंता, प्रधान सहायक, टैक्स दारोगा सहित अन्य मौजूद थे।

26 जनवरी को मांस, मछली की बिक्री पर रोक नगर प्रशासक ने 26 जनवरी को निगम क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार के मांस, मछली, अंडा आदि की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। नगर प्रशासक ने नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास को इसे सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा है।

chat bot
आपका साथी