बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख उड़ाए

सारठ (देवघर): इन दिनों सारठ में लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। लुटेरे दिनदहाड़े चोरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:57 PM (IST)
बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख उड़ाए
बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख उड़ाए

सारठ (देवघर): इन दिनों सारठ में लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। लुटेरे दिनदहाड़े चोरी व लूट को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। सोमवार को पेट्रोल पंप के सामने स्थित पंसारी दुकान के पास से मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड़कर पलक झपकते ही चोरों ने एक लाख रुपये उड़ा लिए। जाते-जाते प्रमोद का बैंक पासबुक तथा पत्नी का एटीएम भी साथ ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों व दुकानदारों से पूछताछ की। वहीं चंद्रवंशी पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में दो व्यक्ति घटना को अंजाम देते दिख रहा है। लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस ने एसबीआई जाकर शाखा प्रबंधक से जानकारी ली।

कैसे घटी घटना

चितरा थाना के पिपरासोल गांव के प्रमोद राव ने बताया कि गांव में घर बनवा रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को एसबीआई से एक लाख की निकासी की। जिसमें पांच सौ का सिक्का तथा बाकी सभी नोट पांच सौ का था। सारा पैसा डिक्की में डालकर पंसारी दुकान के सामने बाइक खड़ा कर सामान लेने गया। प्रमोद जब दुकान से मुड़कर बाइक देखा तो डिक्की खुला था। सारा पैसा गायब था। जब तक हो हल्ला करता चोर वहां से फरार हो गया था।

chat bot
आपका साथी