किसी तरह की समस्या पर 182 पर दें सूचना

रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ ने ऑपरेशन साथी के तहत जामताड़ा स्टेशन पर सोमवार को रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 05:01 PM (IST)
किसी तरह की समस्या पर 182 पर दें सूचना
किसी तरह की समस्या पर 182 पर दें सूचना

मधुपुर : रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ ने ऑपरेशन साथी के तहत जामताड़ा स्टेशन पर सोमवार को रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी एस वर्धन के नेतृत्व उप निरीक्षक मदन पासवान, आरएस यादव, एएसआइ पीके राय समेत रेलवे सुरक्षा के जवानों ने स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों से कहा कि चलती ट्रेन की जंजीर अनावश्यक रूप से नहीं खींचना चाहिए। इस दौरान यह भी कहा गया कि कोई भी यात्री बंद रेल फाटक व पटरी पार नहीं करें। कहा कि रेलवे के नियम का उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है। पकड़े जाने पर जुर्माना का प्रावधान है। कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 182 पर सूचना दें। सूचना मिलते ही आरपीएफ तुरंत मदद करेगी। महिला बोगी में पुरुष यात्रा नहीं करें क्योंकि यह एक सामाजिक अपराध है। इस दौरान पॉकेटमार और नशाखुरानी गिरोह से बचने का भी सुझाव व तरीका बताया गया। चलती ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने की भी अपील की गई।

chat bot
आपका साथी