देवीपुर में बनेंगे 1190 नये पीएम आवास

देवीपुर (देवघर) बीडीओ कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 06:39 AM (IST)
देवीपुर में बनेंगे 1190 नये पीएम आवास
देवीपुर में बनेंगे 1190 नये पीएम आवास

देवीपुर (देवघर) : बीडीओ कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा व शौचालय निर्माण को लेकर बैठक हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राप्त लक्ष्य 1043 के विरूद्ध 692 प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण किया जा चुका है। पीएम आवास की राशि लेकर फरार लाभुकों के विरूद्ध प्रथमिकी दर्ज करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019 -20 में कुल 1190 प्रधानमंत्री आवास सभी 17 पंचायतों में बनाये जायेंगे। सभी मुखिया व पंचायत सचिवों को नया अभिलेख खोलने का निर्देश दिया गया। वहीं पूर्ण हो चुके मनरेगा योजनाओं को बंद करने का निर्देश बीपीओ विवेक कुमार को दिया। वहीं बताया गया कि देवीपुर प्रखंड में शत प्रतिशत शौचालय का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। मौके पर मुखिया जागेश्वर दास, महिला प्रसार पदाधिकारी अंजुला वर्मा, कनीय अभियंता राजेन्द्र यादव, लगनदेव प्रसाद, निलेश कुमार, ,दीपशिखा, अब्दुल कबीर, पीएम आवास कॉडिनेटर शशिकांत पाठक, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी