मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को मधुपुर थाने में दर्ज लंबित कांडों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 04:36 PM (IST)
मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

मधुपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को मधुपुर थाने में दर्ज लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने थाने में दर्ज विभिन्न प्रकार के कांडों का अवलोकन किया। उन्होंने कांड के अनुसंधानकर्ताओं से एक-एक करके कांड वस्तु स्थिति से संबंधित जानकारी ली। एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय व एसपी के निर्देश पर वैसे लंबित कांडों की समीक्षा की जा रही है जो पांच साल से लंबित पड़े हैं। जांच करके लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। लंबित कांडों के निष्पादन में कोताही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा जाएगा। किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद, एएसआइ शशि भूषण राय, शंभू सिंह, संजय सिंह समेत प्रशिक्षु दारोगा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी