शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हंगामा

मधुपुर (देवघर) : प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:15 AM (IST)
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हंगामा
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हंगामा

मधुपुर (देवघर) : प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही। जैसे ही पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों की संतुष्टि की कार्यवाही शुरू हुई तभी गोनैया पंचायत समिति सदस्य राजेश रजवार ने यह कह कर आगे की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की जब तक की उनके पंचायत में बनाए गए शौचालय निर्माण में हुए घोटाले की जांच नहीं हो जाती है तब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने देंगे। कहा कि 18 सितंबर को हुई पंचायत समिति की बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया था कि 24 सितंबर को गठित टीम द्वारा शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी मुद्दे को लेकर करीब 40 मिनट तक हंगामा होता रहा। इस दौरान प्रमुख व प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में गोनैया पंचायत में निर्माण हुए शौचालय की जांच करने हेतु टीम गठित की गई जो बैठक के उपरांत जांच की जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जांच टीम में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता मणिकांत, कोऑíडनेटर पलटू दास, पंचायत समिति सचिव व पंचायत शामिल हैं। लेकिन छठ के बाद जांच करने की बात कहकर टीम के कुछ सदस्यों ने पल्ला झाड़ लिया। बैठक में आगे की कार्रवाई करते हुए अल्पसंख्यक आवास के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों से सूची मांगी गई। पसिया मुखिया शमीम अंसारी द्वारा आरोप लगाया गया कि सीडीपीओ द्वारा सेविका चयन गलत तरीके से किया गया है। जिस पर सीडीपीओ ने इन आरोपों को निराधार और झूठा बताया। इस दौरान प्रखंड के 14 पंचायतों में मनरेगा के तहत क्रियान्वित होने वाली 151 योजनाओं का अनुमोदन पंचायत समिति की बैठक में की गई। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, आपूíत, कृषि, पशुपालन, सहकारिता अन्य विभागों की समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रश्मि रंजन, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुभाष कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विमल कुमार राउत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी