देवघर के महाप्रसाद की होगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिग , आज सीएम करेंगे वाहन को रवाना

देवघर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रावणी मेला की ब्रांडिग और बाबा बैद्यनाथ बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड प्रसाधन योजना के तहत महाप्रसाद को झारखंड भवन दिल्ली भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है। मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास पैंकिग किए गए महाप्रसाद को दिल्ली ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इधर सोमवार को महाप्रसाद के पैकिग कार्यों को निरीक्षण करने के उपरांत मंदिर प्रभारी अंजनी दुबे ने इसे अंतिम रुप देने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 06:32 AM (IST)
देवघर के महाप्रसाद की होगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिग , आज सीएम करेंगे वाहन को रवाना
देवघर के महाप्रसाद की होगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिग , आज सीएम करेंगे वाहन को रवाना

देवघर : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रावणी मेला की ब्रांडिग और बाबा बैद्यनाथ बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड प्रसाधन योजना के तहत महाप्रसाद को झारखंड भवन दिल्ली भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है। मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास पैंकिग किए गए महाप्रसाद को दिल्ली ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इधर सोमवार को महाप्रसाद के पैकिग कार्यों को निरीक्षण करने के उपरांत मंदिर प्रभारी अंजनी दुबे ने इसे अंतिम रुप देने का निर्देश दिया है। बता दें कि महाप्रसाद को आकर्षक तरीके से सजाकर बांस की डालिया में पैक किया जा रहा है और इसे झारखंड भवन दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली से यह महाप्रसाद देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा दूसरे देशों के राजदूतों को प्रसाद के रुप में भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी बाबा बैद्यनाथ के पास भी महाप्रसाद जाएगा महाप्रसाद में मुख्य रुप से बाबा का चढ़ा हुआ घाम चंदन भस्म, श्रृंगार पूजा में चढ़ा हुआ मेखला, सुबह में चढ़ने वाली धोती, कांचा जल का चरणामृत पीतल के लोटे में भर कर दिया जाएगा। बाबा नगरी का प्रसाद इलायचीदाना, सिदूर व बाबा और पार्वती मैया के बीच का चढ़ा गठबंधन प्रसाद में मुख्य रुप से शामिल है। साथ में धोती, गमछा और झोला व बाबा बैद्यनाथ का लैमिनेटेड फोटो भी इसमें रखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक प्रभारी डॉ. सुनील तिवारी, डा.सत्येंद्र चौधरी, डा.आनंद तिवारी, मंदिर दरोगा धर्मानंद झा, संतोष कुमार, सुबोध कुमार व भोला भंडारी उपस्थित थे।----------------

वर्जन

----------

महाप्रसाद की पैकिग का काम पूर्ण हो चुका है और मंगलवार को मुख्यमंत्री महाप्रसाद से भरी हुई वाहन को हरी झंडी दिखाकर झारखंड भवन दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। महाप्रसाद की पैकिग पर विशेष तौर पर साधवानी बरती गई है और

यह सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच जाए इसका खास ख्याल रखा गया है।

राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, देवघर

------------------

chat bot
आपका साथी