महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन को दिया जाएगा साक्ष्य

देवघर: अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के उपाध्यक्ष दुर्लभ मिश्र ने कहा कि उज्जैन में पांच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 08:26 PM (IST)
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन को दिया जाएगा साक्ष्य
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन को दिया जाएगा साक्ष्य

देवघर: अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के उपाध्यक्ष दुर्लभ मिश्र ने कहा कि उज्जैन में पांच से सात जनवरी तक चले शैव महोत्सव में बांटे गए कार्ड पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बाबा बैद्यनाथ मंदिर का जिक्र नहीं किया गया था। इसके लिए महोत्सव में देवघर से गए तीर्थ पुरोहितों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है। वहीं अब तीन शंकराचार्य द्वारा भी इसकी पुष्टि की गई है कि देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर ही ज्योतिर्लिग है।

रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में आगामी 25 फरवरी को परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें बुद्धिजीवी अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसमें बाबा बैद्यनाथ मंदिर का आलेख शास्त्रशय प्रमाण आदि को लेकर चर्चा की जाएगी। सभी साक्षों को एकत्रित कर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन को सौंपा जाएगा। अगर फिर भी वे नहीं माने तो परली बैद्यनाथ का साक्ष्य रखने को कहा जाएगा। इसके बाद न्यायालय का सहारा लिया जाएगा। मौके पर विनोद द्वारी, पन्नालाल मिश्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी