बैंक से मदद लेकर स्वरोजगार करें युवा

जागरण संवाददाता, देवघर : शहरी समृद्धि उत्सव के तहत शहरी बेरोजगारो व स्वयं सहायता समूहो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 06:23 PM (IST)
बैंक से मदद लेकर स्वरोजगार करें युवा
बैंक से मदद लेकर स्वरोजगार करें युवा

जागरण संवाददाता, देवघर : शहरी समृद्धि उत्सव के तहत शहरी बेरोजगारो व स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को लोन मेला लगा। नगर आयुक्त संजय कुमार ¨सह की अध्यक्षता में निगम के सभागार में लोन मेला में अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) आरएसके सिन्हा सहित इलाहाबाद बैंक, विजया बैंक के प्रबंधक व वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मेला में शामिल हुए। मेला में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सहित शहरी बेरोजगार, स्ट्रीट वेंडर व प्रशिक्षण प्राप्त लोग भी शामिल हुए।

नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी समृद्धि पखवाड़ा के तहत लगातार कई कार्यक्रम एक से 15 फरवरी तक चलेगा। लोन मेला का उद्देश्य बैंक के माध्यम से ऋण दिलाकर शहरी बेरोजगार महिला-पुरुष व स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ना है।

बताया कि 16 से 18 फरवरी तक स्ट्रीट फूड फेस्टिवल होगा। नगर मिशन मैनेजर कौशल किशोर ने कहा कि पखवाड़ा के दौरान शहरी गरीबों एवं डे-एनयूएलएम योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, श्रमिक कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोषाहार योजना का लाभ दिलाना है। इसी कड़ी में शहरी गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण प्रदान करने के लिए मेला लगा है।

नगर मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर ने बताया कि इसमें तीन व्यक्तिगत लोन व एक स्वयं सहायता समूह को तत्काल क्रेडिट लिकेंज प्रदान किया गया। मेला में कुल 176 आवेदन आए। इसमें 81 आवेदन नगर निगम की टीम निरीक्षण के उपरांत बैंक को भेज देगी। शेष आवेदन बैंक को सौंप दिया गया है। मौके पर सामुदायिक संगठनकर्ता श्वेता कुमारी, कुमारी अलका सोनी, सविता देवी, स्मिता सहित डे-एनयूएलएम के सामुदायिक संसाधन सेवी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी