साइबर अपराध के आरोपित को जेल

संवाद सहयोगी, सारठ (देवघर) : सारठ पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:29 PM (IST)
साइबर अपराध के आरोपित को जेल
साइबर अपराध के आरोपित को जेल

संवाद सहयोगी, सारठ (देवघर) : सारठ पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी सद्दाम अंसारी पालोजोरी थाना क्षेत्र के महुवाडंगाल गांव का रहने वाला है। वह सारठ एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकासी कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को देख वह वहां से भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुजूर ने अन्य पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से 38 हजार नगद, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व लाइसेंस बरामद किया गया है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने दुमका जिला के मसलिया थाना के तैतरिया डंगाल में रजाउल अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने सद्दाम अंसारी और रजाउल अंसारी के विरूद्ध मामला दर्ज कर सददम को जेल भेज दिया है। दो माह में पांच लाख की ठगी

गिरफ्तार साइबर अपराधी सददम ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि वे रजाउल के साथ मिलकर एक साल से साइबर क्राइम कर रहा है। वह बैंक अधिकारी बनकर सीरियल नंबर से फोन कर लोगों को एटीएम बंद होने कि जानकारी देकर उससे गुप्त नंबर व ओटीपी नंबर लेकर पैसे की ऑनलाइन ठगी करता था।

वहीं उसने विभिन्न कंपनी व एप के माध्यम से भी ठगी करने की बात स्वीकारी है। बताया कि दो माह के अंदर उसने पांच लाख की ठगी की है। वह कई बार दुमका जिला के दुधानी स्थित एटीएम से पैसा निकासी कर चुका है। पालोजोरी पुलिस से बचने के लिये सारठ के एटीएम से पैसा निकासी करने आया था। आरोपी ने पुलिस के समक्ष कई अन्य सहयोगी साइबर आरोपितों के नामों का भी खुलासा किया है।

chat bot
आपका साथी