अक्षय नवमी पर सौभाग्य की कामना

जाटी, देवघर/मधुपुर : अक्षय नवमी व जगधात्री पूजा को लेकर शुक्रवार को बाबानगरी देवघर और मधुपु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:34 PM (IST)
अक्षय नवमी पर सौभाग्य की कामना
अक्षय नवमी पर सौभाग्य की कामना

जाटी, देवघर/मधुपुर : अक्षय नवमी व जगधात्री पूजा को लेकर शुक्रवार को बाबानगरी देवघर और मधुपुर शहर में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना हुई। यहां के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं ने पूजा-अर्चना की। यह पर्व काíतक शुल्क पक्ष को अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाता है। मां जगधात्री पूजन के अवसर पर महिला श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ राजबाड़ी रोड व पंच मंदिर परिसर स्थित आंवला वृक्ष के समीप देखी गई। जहां महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं ने आंवला वृक्ष की पूजा करने के साथ-साथ 108 फेरी पूजन किया। इस संदर्भ में पंडित जितेंद्र पांडे ने बताया कि काíतक स्नान तथा अक्षय नवमी व मां जगधात्री पूजा के दिन दान करने से नरक में गया हुआ स्वर्ग में पहुंच गए थे। अर्थात आज के दिन महिलाएं एवं कुमारी कन्याएं आंवला वृक्ष के समीप 108 फेरी करने के साथ पूजन दान करती है तथा आंवला वृक्ष के समीप भोजन पकाकर खाती है। कहते हैं कि मां जगधाती की पूजन करने व इसकी कथा सुनने वाली महिलाएं कभी भी नरक में नहीं जाती है। जीवन भर सौभाग्यवती रहती है, ऐसी मान्यता है। यही कारण है कि महिलाओं के मुख्य पर्वो में एक मां जगधात्री को भी माना जाता है।

chat bot
आपका साथी