लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ

संवाद सूत्र मधुपुर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में लॉकडाउन का अनुपा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:36 PM (IST)
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ

संवाद सूत्र, मधुपुर : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए बुधवार को एसडीओ योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अनुमंडल प्रशासनिक पदाधिकारियों ने विशेष अभियान चलाया। मौके पर एसडीओ समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी शहर के थाना रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, रामचंद्र हटिया बाजार, भगत सिंह चौक, समेत अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे स्थित कपड़ा दुकानदार, सब्जी विक्रेता समेत अन्य दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया से बाजार में भीड़ बढ़ी है। मास्क लगानेवाले ग्राहक को ही दुकानदार सामान दें अन्यथा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कहा कि दुकानदार मास्क व सैनिटाइजर रखें। बीमारी से बचने के लिए दुकानदार ग्राहक को जागरूक करें। उन्होंने दुकानों सामने लग रहे फुटपाथी दुकानदारों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बिना मास्क लगाकर ग्राहक को सामान देने वाले कई दुकानदारों पर जुर्माना किया गया। सब्जी दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी गई। इन्हें शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर पुलिस एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद, समेत पुलिसकर्मी, नप कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी