शारीरिक दूरी का पालन कर खिलाई जा रही फाइलेरिया की दवा

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मधुपुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:22 PM (IST)
शारीरिक दूरी का पालन कर खिलाई जा रही फाइलेरिया की दवा
शारीरिक दूरी का पालन कर खिलाई जा रही फाइलेरिया की दवा

संवाद सहयोगी, मधुपुर : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मधुपुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बूथों पर दूसरे दिन मंगलवार को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई। इसमें दवा खिलाने का कार्य सहिया सेविका व वोलेंटियर ने किया। अनुमंडल अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 10 अगस्त को मधुपुर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मिलाकर 42865, जबकि 11 अगस्त को 36556 व्यक्ति को फाइलेरियारोधी दवाई खिलाई गई है। निरीक्षण के क्रम में कार्यकर्ता सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स का उपयोग करते हुए पाए गए। सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दवा खिलाने को कहा गया। कार्यक्रम के सफल संचालन व कार्य निगरानी हेतु ब्लॉक लेबल पर्यवेक्षक, मॉनीटर, बाल विकास विभाग के महिला पर्यवेक्षिका, तेजस्विनी कोऑर्डिनेटर, प्रेरणा भारती के कार्यकर्ता क्षेत्र में सघन निरीक्षण कर रहे हैं।

निरीक्षण कार्य में डॉ. संजीत कुमार सिंह, डॉ. इकबाल खान, दामोदर वर्मा, तपन कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार दास, विनोद कुमार दास, संजीव कुमार, सालोन्ती हेम्ब्रम, निवेदिता नटराजन, सरिता कुमारी, नंदकिशोर चौधरी, सिकंदर शाही, डिपल कुमारी, श्रद्धा अंबष्ट शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी