आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

मधुपुर (देवघर) सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने मधुपुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:15 PM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

मधुपुर (देवघर) : सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने मधुपुर व सारठ विधानसभा क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का नियमित पालन के लिए बीएसटी, वीवीटी, एफएसटी, एसएसटी टीम का गठन किया गया है। इसके माध्यम से करौं, मारगोमुंडा, मधुपुर, देवीपुर प्रखंड के अंश, पालोजोरी, करमाटांड़ प्रखंड के अंश, सारठ प्रखंड के 13 मधुपुर के 14 विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता पर पैनी नजर रखने के लिए टीम का गठन किया गया है। कहा कि किसी भी प्रत्याशी किसी जगह होर्डिंग, पोस्टर बैनर लगा है या कोई बिना आदेश का सभा कर रहा है या किसी ने प्लास्टिक प्रचार सामग्री का उपयोग किया है तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई प्रचार-प्रसार बिना अनुमति से किया जाता है तो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटा पहले ऑनलाइन एवं अनुमंडल में लिखित आवेदन देना अनिवार्य होगा। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, शशि कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार मुर्मू, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार झा, दीपक कुमार लाल, मोहम्मद परवेज अख्तर, कुलदीप झा, नागेंद्र कुमार, अजय कुमार, कैलाश प्रसाद सिंह, हरीश कुमार, ललित कुमार, अजय कुमार, राजेंद्र सिंह, कनीय अभियंता दिलीप कुमार, शंभूनाथ मरांडी, चंद्रशेखर दास, राजधार झा, अभिषेक शर्मा, एतवारी मंडल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी