निगम में शामिल 44 गांवों के अब बहुरेंगे दिन

निगम में शामिल होने के बाद से विकास से महरूम 44 गांवों को अब बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने की पहल शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:42 AM (IST)
निगम में शामिल 44 गांवों के अब बहुरेंगे दिन
निगम में शामिल 44 गांवों के अब बहुरेंगे दिन

देवघर : निगम में शामिल होने के बाद से विकास से महरूम 44 गांवों को अब बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने की पहल शुरू कर दी गई है। इसी मुद्दों को लेकर शनिवार को नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। इसी दौरान 44 गांवों में विकास से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इन सभी 44 गांवों में सड़क, नाला, बिजली व आवास से संबंधित एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इस प्रोजेक्ट को वार्ड पार्षदों से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद इसे सरकार को भेजा जाएगा। सरकार से स्वीकृति व आवंटन प्राप्त होने के बाद इन गांवों में योजना के तहत काम कराया जाएगा। इसके अलावा हाल के दिनों में पार्षदों व नगर आयुक्त के बीच उभरे विवाद का भी निपटारा कर लिया गया है। इस विवाद का समाधान निकालने में पार्षद कन्हैया झा की अहम भूमिका रही। नगर आयुक्त ने भी निगम क्षेत्र में विकास की गति को और अधिक तेज करने के लिए पार्षदों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। बैठक के दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत पौधारोपण को लेकर भी चर्चा की गई।

बता दें कि नगर निगम का गठन होने के दौरान 44 गांवों को शामिल किया गया था। निगम में शामिल होने के बाद इन गांवों को पंचायत से मिलने वाली सुविधा बंद हो गई थी। वहीं निगम की ओर से भी यहां विकास से संबंधित कार्य नहीं कराया गया था। जिसको लेकर लंबे समय से इन गांवों में मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की मांग की जा रही है। मौके पर मेयर प्रतिनिधि मंटू नरोने, कन्हैया झा, वशिष्ठ जी, रवि राउत, कन्हैया दुबे, आशीष पंडित, राजेन्द्र दास, राजन सिंह, डौली देवी, शहनाज प्रवीण, चंदा देवी, सुधीर पासी, दिनेश यादव, बिहारी यादव, कार्तिक यादव सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी