जियाखाड़ा बंदोबस्ती घाट की हुई जांच

सारवां (देवघर) : एसडीओ विशाल सागर के नेतृत्व में मंगलवार को एक कमेटी का गठन कर जियाख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 08:38 PM (IST)
जियाखाड़ा बंदोबस्ती घाट की हुई जांच
जियाखाड़ा बंदोबस्ती घाट की हुई जांच

सारवां (देवघर) : एसडीओ विशाल सागर के नेतृत्व में मंगलवार को एक कमेटी का गठन कर जियाखाड़ा बालू घाट की सघन जांच की गई। टीम में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रशिक्षु आईएएस हेमंत सती, बीडीओ विजय कुमार शामिल थे। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा तीन वर्ष के लिए जियाखाड़ा घाट की बंदोबस्ती पर रोक लगा दी गई थी। ठेकेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगा कर संविदा को रद कर दिया गया था। कमिश्नर कोर्ट के आदेशानुसार उक्त घाट की जांच की गई। कहा कि संवेदक द्वारा बंदोबस्ती आदेश से इतर काम किया गया था। अवैध बालू का उठाव जेसीबी मशीन लगा कर वर्ष 2015-16 में अवैध रूप से बालू का उठाव कर ट्रक द्वारा उसे बाहर भेजने का नियम विरूद्ध काम किया गया था। इसके बाद वर्ष 2016-17 में उक्त संवेदक की निविदा रद कर दी गई थी। इसकी जांच की जा रही है। जांच कर इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी