फूड फेस्टिवल में स्वादिष्ट व्यंजन व बेहतर प्रदर्शनी होंगे पुरस्कृत

देवघर : आर मित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:16 PM (IST)
फूड फेस्टिवल में स्वादिष्ट व्यंजन व बेहतर प्रदर्शनी होंगे पुरस्कृत
फूड फेस्टिवल में स्वादिष्ट व्यंजन व बेहतर प्रदर्शनी होंगे पुरस्कृत

देवघर : आर मित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया। डिप्टी मेयर नीतू देवी व नगर आयुक्त संजय कुमार ¨सह ने संयुक्त रूप से फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पहले फुलवामा में शहीद सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शहरी समृद्धि उत्सव के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना- शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) व एफएसएसआइ के संयुक्त तत्वावधान में यह फेस्टिवल का आयोजन किया गया। परिसर में तरह-तरह के खाने-पीने की चीजों का स्टॉल लगाया गया है। इसके अलावा कपड़ा, गैस कनेक्शन, बाइक, ऑटो सहित अन्य तरह का स्टॉल व बिक्री केंद्र भी खोला गया है। वहीं इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) की ओर से भी स्टॉल लगाया गया है। फेस्टिवल के दौरान साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा गया है। मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की आबादी के एक बड़ा तबका गरीब व उपेक्षित है। ऐसे वर्ग के लोगों को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत सहायता समूहों, फूटपाथ विक्रेताओं व कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को योजनाओं से जोड़ लाभ दिलाना ही मुख्य उद्देश्य है। इस स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में स्वादिष्ट व्यंजन व बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं एफएसएसएआइ की ओर से फुटपाथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण पत्र एवं किट का वितरण किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद रवि राउत, मृत्युंजय प्रसाद, शैलजा देवी, प्रो. रामनंदन ¨सह, नगर मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर व कौशल किशोर, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सहायक अभियंता समीर सिन्हा, कनीय अभियंता मुकुल कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी, श्वेता कुमारी, स्मिता, सविता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी