धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना

मधुपुर (देवघर) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को दलहा पंचायत के रामचंद्रपुर गांव के द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:22 PM (IST)
धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना
धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना

मधुपुर (देवघर) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को दलहा पंचायत के रामचंद्रपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम सभा के अभिकर्ता चयन में बरती गई धांधली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तविक लाभुकों का चयन नहीं करने के विरोध में धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रश्मि रंजन को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। ग्रामीण मोहम्मद नजीर अंसारी, मोहम्मद रिजवान अंसारी, मोहम्मद जैनुल, मोहम्मद सद्दाम, गयासुद्दीन अंसारी, नूर आलम, नूरजहां बीवी, रोशन खातून, सबीना बीवी, निशा खातून, नाजबुन बीबी, सोनिया खातून, हलीमा खातून आदि ने बताया कि ग्राम रामचंद्रपुर में बिना ग्राम सभा किए ही गुपचुप तरीके से ग्राम विकास समिति अभिकर्ता का चयन कर लिया गया है। इस संदर्भ में पूर्व में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित रूप से शिकायत की गई थी। लेकिन किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निहायत जरूरतमंद गरीब लोगों ने पंचायत सेवक एवं मुखिया से सूची में नाम चढ़ाने का आग्रह करते रहे लेकिन मुखिया ने उनकी एक नहीं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया मनमाने ढंग से कार्य करते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को देने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस मामले की पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक ग्रामीण धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रश्मि रंजन कहा कि इस मामले की जांच को लेकर प्रखंड से एक सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच कराई जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी