कचहरी ने डीसीए ब्लू को 145 रन से हराया

जिला क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। नगर स्टेडियम में खेले गए सुपर डिविजन के एक मुकाबले में कचहरी की टीम ने डीसीए ब्लू की टीम को 145 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 05:32 PM (IST)
कचहरी ने डीसीए ब्लू को 145 रन से हराया
कचहरी ने डीसीए ब्लू को 145 रन से हराया

देवघर : जिला क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। नगर स्टेडियम में खेले गए सुपर डिविजन के एक मुकाबले में कचहरी की टीम ने डीसीए ब्लू की टीम को 145 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कचहरी की टीम ने 239 रन बनाया। उनकी ओर से राजेश तिवारी ने शानदार शतक लगाते हुए 105 रन बनाए। वहीं रितेश रितुल ने 33 रनों की पारी खेली। डीसीए ब्लू की टीम की ओर से दिलीप व सोनू गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए ब्लू की पूरी टीम 94 रन पर आउट हो गई। उनकी ओर से अजीत ने 30 व शुभम ने 11 रन बनाए। वहीं कचहरी की ओर से प्रियाशु राज ने चार व कृष्णा पटेल ने तीन विकेट लिए। वहीं बी डिविजन के एक मुकाबले में राम स्पोटर्स क्लब की टीम ने एनएस अकादमी की टीम को 127 रन से हरा दिया। इस मैच में राम क्लब की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाया। उनकी ओर से सत्यम ने 59, विशाल ने 34 व रंजीत ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली। वहीं एनएस टीम की ओर से सन्नी ने तीन और हेमंत व सोनू ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएस की पूरी टीम 13 वें ओवर में सिर्फ 86 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी ओर से धीरज ने 33 व नितेश ने 17 रनों की पारी खेली। वहीं राम क्लब की ओर से उज्ज्वल अंशुल ने तीन-तीन विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी