बिजली तार के संपर्क में आने से किसान की मौत

पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा कुशमाहा में शुक्रवार को बिजली की तार के चपेट में आकर एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 04:07 PM (IST)
बिजली तार के संपर्क में आने से किसान की मौत
बिजली तार के संपर्क में आने से किसान की मौत

पालोजोरी (देवघर) : पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा कुशमाहा में शुक्रवार को बिजली की तार के चपेट में आकर एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक भूदेव यादव सारठ थाना का बरवाढिबा का रहने वाला था लेकिन खागा में अपने ससुराल में रह रहा था। शुक्रवार को भूदेव हल-बैल लेकर कुशमाहा स्थित खेत जोतने गए था। वापस आने के दौरान हाथ में कुदाल और कंधे पर लोहे का हल लेकर खेत से लौट रहा था। इसी क्रम में काफी नीचे झूल रहे 11 हजार विद्युत तार हल के संपर्क में आ गया और इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जब इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो उसका शव खटिया पर रखकर खागा के समीप जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इधर, मुखिया गुपिन रजवार ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बिजली की तार बहुत नीचे रहने के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर सारठ के भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। कहा कि मृतक के परिजनों को बिजली विभाग की ओर से दो लाख रुपये और उनके विधायक फंड से 50 हजार रुपये मुहैया कराया जाएगा। तत्काल मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गई। अंचल से 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ, विधवा को आंबेडकर आवास व उसके बच्चों को पढ़ाई खर्च व शादी के समय खर्च की घोषणा भी विधायक ने की।

chat bot
आपका साथी