शिवगंगा में डूबने से युवक की मौत

देवघर : स्थानीय शिवगंगा तालाब में डूबकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक की उम्र करीब 20 वर्ष बताई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 05:12 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 05:12 AM (IST)
शिवगंगा में डूबने से युवक की मौत
शिवगंगा में डूबने से युवक की मौत

देवघर : स्थानीय शिवगंगा तालाब में डूबकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जाती है। शव को देखने से लगता है कि स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हुई है। सोमवार की सुबह लोगों ने दक्षिणी तट के किनारे शव को पानी में तैरता देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। काफी प्रयास करने के बावजूद शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस युवक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। शव को आसपास के लोगों का भी दिखाया गया है। शव मिलने की खबर सुनकर वहां काफी लोग जमा हो गए, लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी