छात्रवृत्ति के लक्ष्य को अविलंब करें हासिल : डीडीसी

उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के अध्यक्षता में बैंकर्स समाजिक सुरक्षा पेंशन छात्रवृत्ति पीएमईजीपी जिला ई-गवर्नेस सीएससी से संबंधित समीक्षा बैठक रविवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:16 PM (IST)
छात्रवृत्ति के लक्ष्य को अविलंब करें हासिल : डीडीसी
छात्रवृत्ति के लक्ष्य को अविलंब करें हासिल : डीडीसी

जागरण संवाददाता, देवघर: उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के अध्यक्षता में बैंकर्स, समाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, पीएमईजीपी, जिला ई-गवर्नेस, सीएससी से संबंधित समीक्षा बैठक रविवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने छात्रवृति की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य एवं डीबीटी के माध्यम से अब तक दी गई राशि के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। जिला कल्याण पदाधिकारी, अग्रणी विकास प्रबंधक व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए छात्रवृत्ति के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करें।

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि स्टैंड अप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि उन्हें उद्यमशील बनाया जा सके। 25 व 26 सितंबर को उद्यम समागम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत स्वयं सहायता समूह बनाने व सभी का बैंक खाता खोलवाते हुए क्रेडिट कार्ड लिकेज की जानकारी लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि समूह की सखी मंडल की दीदियों को रोजगार के साधन मुहैया कराने के साथ ही उनके आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से कार्य किया जाए, ताकि महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में समाजिक दृष्टिकोण से भी उन्हें सशक्त बनाया जा सके।

सीएससी प्रबंधक को निर्देशित किया कि ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित सारे कार्यो की समीक्षा करते रहे, ताकि सभी सुचारू रूप से कार्य करे एवं विकास कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन जिला को ससमय उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रशिक्षु आइएएस रवि आनंद, डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सैमरोम बारला, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी बीबी रॉय, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, सीएससी मैनेजर सत्यम प्रकाश, संतोष कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी