लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे : डीसी

संवाद सहयोगी मधुपुर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने मधुपुर अनुमंडल के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 06:30 PM (IST)
लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे : डीसी
लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे : डीसी

संवाद सहयोगी, मधुपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने मधुपुर अनुमंडल के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि कार्य में कोताही बरतनेवाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। समय पर कार्यालय पहुंच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि आम आदमी को किसी तरह की समस्या नहीं हो। तहसील कचहरी का हो नियमित संचालन

अनुमंडल कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया गया। अंचलाधिकारी को निर्देश तहसील कचहरी का नियमित संचालन अपने हल्का कर्मचारियों से कराने को कहा।

कोरोना काल में कार्य के दौरान विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रगति कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें। उपायुक्त ने रोकड़ पंजी, आगत-निर्गत पंजी समेत तमाम पंजियों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। अग्रिम पंजी में दर्ज अग्रिम राशि की वसूली के बाबत भी जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पेंशन से सबंधित मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों का समय रहते जल्द से जल्द निष्पादन करें। सभी लंबित कार्यो को जल्द से जल्द निष्पादित करने को कहा गया। नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण

नगर परिषद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत नगर परिषद क्षेत्र में स्वीकृत आवास और पूर्ण किए गए आवास की जानकारी ली। बचे लाभुकों को योजना का लाभ समय पर देने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि नगर परिषद के वार्षिक बजट, टैक्स वसूली एवं पिछले वित्तीय वर्ष तक संचालित योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि कीरिपोर्ट भेजें। मानक के हिसाब से बनाएं बैठने की व्यवस्था

उपायुक्त ने कर्मियों को मास्क पहनने, कार्यालय में दूरी बनाकर सीटिग व्यवस्था करने के साथ-साथ कार्यालय को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। कहा कि शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में नगर परिषद सभी वार्ड सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर नालियों की सफाई कराए। कूड़ा-कचरा को पूरी तरह साफ कराने को कहा गया। प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से सेनिटाइजेशन कराने व मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिग कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी विशाल दीप खलखो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी