पुलिस वर्दी में लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

संवाद सूत्र मधुपुर पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने करनेवाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 09:30 PM (IST)
पुलिस वर्दी में लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस वर्दी में लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मधुपुर: पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने करनेवाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह व सारठ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आमोद नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अपराधियों के पास से दो वर्दी सेट, एक घटना में उपयोग में लाई गई स्कार्पियो, नकद व जेवरात के साथ चार मोबाइल बरामद किया गया है। बताया कि गिरफ्तार अपराधी अभिनेश सिंह उर्फ चंदन सिंह व अखिलेश कुमार नगर थाना क्षेत्र देवघर के साकेत विहार बरमसिया मोहल्ला का रहनेवाला है, जबकि तनवीर अंसारी देवीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का व प्रभात सिंह इसी थाना क्षेत्र के तिलजोरी गांव का रहनेवाला है।

मुख्य सरगना तनवीर अंसारी है। इससे पूर्व पुलिस की वर्दी में घटना को अंजाम देनेवाले एक और गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। उसमें अपराधी को जेल भेजा गया था। दो अपराधी फिरोज और उसका एक साथी शामिल था। इस गिरोह का काम पुलिस की वर्दी में गांव में जाकर पुलिस के नाम से घर का दरवाजा खुलवाना और फर्जी जब्ती सूची बनाकर घर का सामान, जेवर, नकदी, मोबाइल आदि सामान लेकर गायब हो जाना था। इसके बाद थाना में भेंट करने की बात कहते हुए वहां से निकल जाते थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के क्रम में दो और अपराधियों का नाम सामने आया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज कुमार मल्लिक, अंचल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील टोपनो मौजूद थे। कहां-कहां दिया घटना का अंजाम

दो माह के भीतर अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर सारठ, मारगोमुंडा, पाथरोल व करौ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करीब आधा दर्जन लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा था। बताया जाता है कि सारठ थाना क्षेत्र में 2, व 24 सितंबर और 9 अक्टूबर को व पाथरोल थाना क्षेत्र में 25 सितंबर व करौ थाना क्षेत्र के धनतरिया गांव में अलग-अलग लूटपाट घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों द्वारा पुलिस के वर्दी पहनकर साइबर अपराधी बता कर ग्रामीणों को टारगेट करते थे। जिले में इन अपराधियों द्वारा दो गिरोह बनाया गया जिसमें अलग-अलग टोली बनाकर अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। इसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया। गिरोह के खुलासे के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया गया था। छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी

सारठ थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, पाथरोल थाना प्रभारी असीम, कमल टोपनो, करौ थाना प्रभारी राजेश कुमार, एएसआइ सारठ अमरेश सिंह, विशंभर विश्वकर्मा, चंद्रशेखर मंडल, करौ थाना के एसआइ भागीरथ महतो, रविद्र सिंह, विजय सिंह, पाथरोल थाना के प्रशिक्षु दरोगा सुभाष रजक, एएसआइ हैदर अली समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी