रंगदारी नहीं देने पर चालक, उप चालक को पीटा

संवाद सूत्र मधुपुर झारखंड स्टेट मिल्क फेडरेशन की गाड़ी के चालक से रंगदारी की मांग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 09:25 PM (IST)
रंगदारी नहीं देने पर चालक, उप चालक को पीटा
रंगदारी नहीं देने पर चालक, उप चालक को पीटा

संवाद सूत्र, मधुपुर : झारखंड स्टेट मिल्क फेडरेशन की गाड़ी के चालक से रंगदारी की मांग करने व मारपीट करके हजारों रुपए छीन लेने का एक मामला सामने आया है।

सूचना पर पुलिस ने घायल चालक लक्ष्मण कुमार व उप चालक को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया। घटना मंगलवार को शहर के धमना रेलवे फाटक स्थित मधुपुर-गिरिडीह पथ पर घटी है। झारखंड स्टेट मिल्क फेडरेशन की गाड़ी मधुपुर डंगालपाड़ा मोहल्ला से दूध लेकर मेधा डेयरी फॉर्म देवघर जा रही थी। धामना रेलवे फाटक के पास सपहा मोहल्ला के दो बाइक सावर सूरज यादव व पटवाबाद गांव का महबूब नामक युवक समेत छह अज्ञात युवक ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोका। सभी ने चालक व उपचालक से रंगदारी की मांग की। चालक के विरोध करने पर सभी युवकों ने चालक व उप चालक को बुरी तरह पीटा। उनके पास से एक मोबाइल, एक हजार नकदी व चेन छीन लिए। गाड़ी के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज मलिक ने बताया कि घटना की शिकायत गाड़ी के चालक ने थाना में की है। आरोपित महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी