छिपाने की नहीं मिली जगह तो गमछा से गला घोंटकर कर दी हत्या

जागरण संवाददाता देवघर इंजीनियरिग के छात्र राहुल चौधरी के हत्या में गिरफ्तार आरोपितों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:34 PM (IST)
छिपाने की नहीं मिली जगह तो गमछा से गला घोंटकर कर दी हत्या
छिपाने की नहीं मिली जगह तो गमछा से गला घोंटकर कर दी हत्या

जागरण संवाददाता, देवघर : इंजीनियरिग के छात्र राहुल चौधरी के हत्या में गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकानेवाले मामले का खुलासा किया।

आरोपितों के अनुसार राहुल को छिपाने के लिए जगह नहीं मिली तो गमछा से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल की हत्या में शामिल अपराधियों ने अपहरण के दो दिन पहले राहुल को छिपाने के लिए जगह की रेकी की थी। शुरुआत में आरोपित विकास मरीक ने अपने एक रिश्तेदार के यहां राहुल को छिपाने की योजना बनाई थी। इसकी जानकारी उसके रिश्तेदार को नहीं थी। अपहरण के बाद राहुल को लेकर विकास सहित अन्य अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे। वहां अपह्रंत राहुल को रखने की बात कही इस पर उसके रिश्तेदार ने साफ मना कर दिया। योजना फेल होता देख राहुल के पूर्व परिचित लोगों ने उसे जमकर खिलाया पिलाया। तबतक राहुल को इस बात का अंदाज नहीं था कि उसका अपहरण हो चुका है। इसके बाद नशे की हालत में गमछा से राहुल की हत्या कर दी। अपहरणकर्ताओं ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था वह देवीपुर के झूमरबाद के रहनेवाले एक व्यक्ति की है। घटना में शामिल चालक मंजूर मियां की जान-पहचान अपहरण करने वालों की साथ थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विकास मरीक का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। जसीडीह थाने मथुरापुर में बाइक व मोबाइल लूट की घटना में पुलिस को इसकी तलाश थी।

शव की खोज में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत : गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस को शव खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव व नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह सहित पुलिस के जवानों ने जंगल का रास्ता तय कर तकरीबन दो किमी तक रेलवे ट्रैक पर चलते हुए कौआदह पहुंचे। रेल पुल से तकरीबन 50 फीट नीचे पानी में राहुल का शव दफन किया गया था। इस जगह पर पुलिस सोमवार को तकरीबन डेढ़ बजे रात में पहुंची थी। पुलिस जवानों ने पानी में गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला। प्लास्टिक में लपेटकर 50 फीट की चढ़ाई चढ़ी और शव को लेकर तकरीबन दो किमी पैदल चले। बाद में बांस-बल्ली लेकर पहुंची जसीडीह थाना की पुलिस की मदद से शव को गाड़ी में रखा जा सका। शव से काफी दुर्गंध भी आ रही थी और पानी होने के कारण शव का वजन भी काफी बढ़ गया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद राहुल के शव को खोजा था।

--------------------

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में प्रारंभिक रूप से यह सामना आया है कि प्लान फेल होने के बाद गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। अभी तक ससुरालवालों की कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है। मुख्य आरोपित सहित अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विकास चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ, देवघर

chat bot
आपका साथी