मोबाइल गुम हो गया तो पुलिस ढूंढेगी

जागरण संवाददाता देवघर देवघर में मोबाइल चोरी व मोबाइल गुम होने की घटनाएं काफी बढ़ गइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 06:47 PM (IST)
मोबाइल गुम हो गया तो पुलिस ढूंढेगी
मोबाइल गुम हो गया तो पुलिस ढूंढेगी

जागरण संवाददाता, देवघर : देवघर में मोबाइल चोरी व मोबाइल गुम होने की घटनाएं काफी बढ़ गई है। अक्सर लोग जब बाजार जाते हैं तो या तो उनकी जेब से कोई उनका मोबाइल निकाल लेता है या फिर मोबाइल भीड़ में गिरकर खो जाता है। मोबाइल गुम होने व चोरी करने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। एसपी धनंजय कुमार सिंह ने इन शिकायतों को देखते हुए मोबाइल चोरों को पकड़ने व चोरी की मोबाइल बरामद करने के लिए इंस्पेक्टर संजय कुमार बर्मन के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई है। टीम में नगर थाना के एसआइ अजय कुमार यादव व सुबोध चंद्र प्रमाणिक भी शामिल हैं। टीम ने छानबीन के दौरान तकनीकी साक्ष्य व सूचना के आधार पर सात गुम व चोरी की मोबाइल को बरामद किया। मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया कुमुदनी घोष रोड निवासी चंदन महथा व जिले के चितरा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव निवासी अमर कुमार सिंह शामिल हैं। एसडीपीओ पवन कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ रोड निवासी मोहम्मद मल्लिक, सलौनाटांड मोहल्ला निवासी नीरज कुमार, पं. बंगाल निवासी मोहनी नवी, सिविल लाइन मोहल्ला निवासी मनोज कुमार गुप्ता, बिलासी टाउन मोहल्ला निवासी विवेक कुमार, रिखिया थाना क्षेत्र के चौफाल गांव निवासी समीर सिंह व बैजनाथपुर मोहल्ला निवासी चयन चौंगादार को मोबाइल सौंप दिया। बताया जाता है ये सभी मोबाइल दो माह के अंदर गुम हुआ था। पुलिस अभी और ऐसे मोबाइल की तलाश में जुटी है। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि देवघर पुलिस चोरी व गुम मोबाइल की तलाश कर रही है। सात मोबाइल बरामद हुए। उन्होंने जनता से

अपील की है कि मोबाइल गुम होने के बाद वे धैर्य रखें। पुलिस उनका मोबाइल ढूंढेगी। हालांकि उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कहीं मोबाइल गिरा मिलता है तो उसे तत्काल निकट के थाना में जमा कराएं। उस मोबाइल का उपयोग न करें। दूसरे का मोबाइल का उपयोग करना चोरी की श्रेणी में आता है। दूसरे का मोबाइल अनाधिकृत तौर पर रखने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा सकता है। चोरी की मोबाइल से 25 लाख की ठगी चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार चितरा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव निवासी अमन कुमार सिंह असल में एक शातिर साइबर अपराधी है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि उसके पास से जो चोरी का मोबाइल बरामद किया गया उसका उपयोग वह साइबर ठगी के कारनामे को अंजाम देने में करता था। इस मोबाइल व सिम का प्रयोग कर उसने राजस्थान के एक व्यक्ति के पास से 25 लाख की ठगी कर ली थी। पुलिस अब इस दिशा में भी छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी