जसीडीह, देवघर व मधुपुर स्टेशन पर होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता देवघर कोरोना काल में जिलावासियों के सुझावों और समस्याओं के निराकरण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:07 PM (IST)
जसीडीह, देवघर व मधुपुर स्टेशन पर होगी कोरोना जांच
जसीडीह, देवघर व मधुपुर स्टेशन पर होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, देवघर: कोरोना काल में जिलावासियों के सुझावों और समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से एक बार फिर से समाहरणालय सभागार से टाक टू डीसी आनलाइन कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें बीडीओ एवं 80 सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने उपायुक्त को आनलाइन समस्याओं व सुझाव बताए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी जागरूक रहें। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का यह नया वेरियंट खतरनाक और तेजी से फैलता है। ऐसे में पहले से ज्यादा सतर्कता बरतना होगा। कोविड टीका लगाएं ताकि संक्रमण न फैले। कहा कि जसीडीह, देवघर और मधुपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच होगी। इसके बाद सबकी सुनने के बाद उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता में लेकर दूर किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले। राशन कार्ड के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी