पानी की टंकी लीक, पाइप से बहने लगा पानी

संवाद सहयोगीसारठ (देवघर) प्रखंड के केराबांक पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jan 2022 06:46 PM (IST)
पानी की टंकी लीक, पाइप से बहने लगा पानी
पानी की टंकी लीक, पाइप से बहने लगा पानी

संवाद सहयोगी,सारठ (देवघर) : प्रखंड के केराबांक पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगभग 12 करोड़ की लागत से बने माथाटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाया गया है। लेकिन उद्घाटन के बाद से ही टंकी से पानी रिसने लगा है। वहीं घरों तक पेयजलापूर्ति के लिए बिछाए गए पाइप लाइन से भी पानी का रिसाव हो रहा है। जिसके चलते इतनी बड़ी राशि से बने जनपयोगी योजना के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। इस संबंध में केराबांक, ओझाडीह गांव के ग्रामीण सलीम शेख, सुबल रजवार, तूफान सिंह, केटकहा पहाड़िया, युगल रजवार, दिलीप रजवार, मोहन रजवार आदि ने बताया कि योजना के तहत केराबांक, मंझलाडीह तथा कुकराहा पंचायत 22 गांवों के 2200 घरों में नल द्वारा शुद्ध पीने का पानी दिया जाना है। इसके लिए माथाटांड़ में 4.90 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला टंकी बनाई गई है। टंकी से सभी जगह पानी की सप्लाई होनी है। लेकिन अभी से ही टंकी से पानी गिरने लगा है। वहीं पाइप लाइन से भी पानी बह रहा है। इसके अलावे प्लांट के चहारदीवारी में भी दरार आ गया है। ऐसे में निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है। योजना काफी उपयोगी है। लेकिन निर्माण कार्य ना केवल कोताही बरती गई बल्कि राशि का बंदरबांट किया गया।

जांच कराई जाएगी। अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे दूर कराया जाएगा। योजना का समुचित लाभ आम जनता को मिले इसको लेकर विभाग गंभीर है।

नवीन भगत, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

chat bot
आपका साथी