राज्यस्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

डाक विभाग की ओर से आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्रथम तीन स्थान में अपनी जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को प्रधान डाकघर देवघर में गुरुवार को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 07:05 PM (IST)
राज्यस्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान
राज्यस्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

देवघर : डाक विभाग की ओर से आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्रथम तीन स्थान में अपनी जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को प्रधान डाकघर, देवघर में गुरुवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदीप सिंह देव व दीप प्रभा को सहायक डाक अधीक्षक राजेश पाठक व रामश्रय कुमार की ओर प्रशस्ति पत्र व चेक दिया गया।

वरिष्ठ डाक अधीक्षक, दुमका विमल किशोर ने की ओर से भी विजेताओं को शुभकामना प्रेषित किया गया। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक राजेश पाठक ने कहा कि गत वर्ष 2019-20 में डाक विभाग ने लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता अन्तर्देशीय और लिफाफा दो श्रेणियों में हुई थीं। इसमें दो ग्रुप पत्र लेखन लिफाफा ग्रुप (18 वर्ष से ऊपर) तथा अंतर्देशीय पत्र कार्ड ग्रुप (18 वर्ष से नीचे) बनाए गए थे। अंतर्देशीय पत्र ग्रुप में द्वितीय पुरस्कार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, साकेत बिहार की छात्रा दीप प्रभा ने हासिल किया जिन्हें दस हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र जबकि डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, ओमसत्यम इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म ड्रामा एंड फाइन आ‌र्ट्स को लिफाफा ग्रुप (18 वर्ष से ऊपर) में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पांच हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रधान डाकघर के डाकपाल विश्वजीत दत्ता, रविशंकर राय, अजीत कुमार, अनूप पांडये, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी