थानेदार साहब मैं जिदा हूं

संवाद सूत्र मधुपुर मधुपुर थाने में शनिवार की शाम पुलिस के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:11 AM (IST)
थानेदार साहब मैं जिदा हूं
थानेदार साहब मैं जिदा हूं

संवाद सूत्र, मधुपुर : मधुपुर थाने में शनिवार की शाम पुलिस के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक महिला ये कहते हुए थाना पहुंची कि साहब मैं जिदा हूं मरी नहीं। मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के साप्तर गांव निवासी अंझोवा देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसे काफी पहले वृद्धा पेंशन की स्वीकृति मिली थी। वह पेंशन उठा भी रही थी। अचानक उसकी पेंशन बंद हो गई। अंचल कार्यालय जाकर पता किया तो मालूम चला कि साप्तर पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया है कि वह मर चुकी है। इसी कारण उसकी पेंशन बंद कर दी गई है। महिला का आरोप है कि मुखिया ने उससे एक हजार रुपया रिश्वत मांगा था, उसे पैसा देने से इंकार कर दिया तो उसने उसे जीते-जी मार दिया। इस कारण उसकी पेंशन बंद कर दी गई है। महिला ने इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ, एसडीपीओ से भी की है।

----------------------

जो आरोप लगाया गया है वह बिलकुल गलत है। एक नाम के दो लोग होने के कारण ये गलती हुई है। सुधार के लिए दो वर्ष पहले ही अंचलाधिकारी को पत्र भेज दिया था।

शोभा देवी, मुखिया साप्तर पंचायत

chat bot
आपका साथी