ग्रामीण इलाकों की सुधरेगी बिजली आपूर्ति

संस चितरा सारठ पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की समस्या दूर करने के लिए शनिवार को चे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:40 PM (IST)
ग्रामीण इलाकों की सुधरेगी बिजली आपूर्ति
ग्रामीण इलाकों की सुधरेगी बिजली आपूर्ति

संस, चितरा : सारठ पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की समस्या दूर करने के लिए शनिवार को चेचानिया एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड व विभागीय अधिकारियों के साथ पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक रणधीर सिंह ने बैठक की।

उन्होंने पांच पंचायतों के गांवों को भलगढ़ा पावर सब स्टेशन से जोड़कर बिजली आपूर्ति नियमित करने का आदेश दिया। चेचानिया एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर सुमन कुमार सिंह, बिजली विभाग के अधिकारी प्रभातेश्वर तिवारी, डेविड हांसदा के साथ हुई बैठक में विधायक सिंह ने कहा कि सारठ पावर सब स्टेशन से अधिक दूरी रहने के कारण दुमदुमी, लगवा, मंझलाडीह, कुकराहा, ढीबा पड़ुवा आदि पंचायतों के दर्जनों गांवों को सही ढंग से समय पर बिजली नहीं मिल पाती है। इससे लोग परेशान रहते हैं। उन्हें परेशानियों से दूर करने के लिए भलगढ़ा पावर सब स्टेशन से जोड़ना बहुत ही जरूरी है।

उन्होंने कहा कि उपर बहियार, मंझलीबाद, ठूंठा सिमर, हजारी नावाडीह, लगवा, नोनियाटांड, बहादुरपुर, संतालडीह, आमडीहा, ओरांय शेरडीह, सारंडा लाहेर, बेड़ा सतवाबाद, बुधनाड़ीह, रांझा अलकबारा समेत दर्जनों गांव के लोग बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं। कहा कि बिजली के पुराने व जर्जर हो चुके तार बदलने का काम एलएनटी कंपनी करेगी।

अगले चरण में पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, डीएमएफटी, सीएसआर, आरइओ आदि की योजनाओं के लिए समीक्षात्मक बैठक की जाएगी। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक करके माध्यमिक विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में परिवर्तित करने व मध्य विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में तब्दील करने की दिशा में कहां तक प्रक्रिया की गई है, इसकी समीक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी